गोटवा/बस्ती-ग्राम पंचायत कोयलपुरा के पंचशील पार्क मे आयोजित संत श्री रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ बस्ती से बौद्ध भिक्षु पधारे राज बहादुर बौद्ध द्वारा श्रद्धालुओं को पंचशील ग्रहण कराया।
आयोजक काली प्रसाद ने रविदास जी के चित्र पर समक्ष पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की।
उन्होंने संबोधन में कहा कि संत रविदास महाराज जी दलितों के मसीहा थे उनका कार्य भक्तजनों में अनुकरणीय रहा।
दबे कुचले समाज के लोगों को आईना दिखाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम अवतार बाबू ने रविदास जी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की
वही सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त श्रीराम जी कहा रविदास जी के आदर्शों से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ सकता है।
कार्यक्रम में प्रधान सियाराम चौधरी,रामनिरंजन राना, विनोद कुमार,राम जनक भारती,चंदन भारती, रवि कुमार,नरेंद्र प्रसाद,हनुमान प्रसाद,मस्तराम,सुभाष चंद्र कपिल भारती,भारी संख्या में श्रद्धालु ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती