नगर बाजार/बस्ती! शनिवार को नगर बाजार मे स्थित भगवती प्रसाद शंकर देवी इंटर कॉलेज मे बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के कनिष्ठ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक रामजी कसौधन सर्वप्रथम सरस्वती पूजा-अर्चना के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मानित किया ।तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गाए गये।अपने संबोधन में प्रबंधक रामजी कसौधन ने बताया कि विदाई के परिणाम हमेशा सुखद होते हैं, उन्होंने सर्वाधिक अंक लाने के टिप्स प्रदान करते हुए कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर आप आगे बढें और देश प्रदेश मे जनपद व गाँव का नाम रोशन करें।
ये अच्छी परम्परा की शुरूआत है कि बारहवीं कक्षा के छात्रो के विदाई समारोह में हम शरीक हुए हैं।
आप विनम्र बने यही आपका गहना है। तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मुंह मीठा करके विदाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन जुनैद अहमद द्वारा किया गया । विद्यालय की छात्रा शिखा रंजन,अंशिका राव दानिश कुरैशी व सुजीत कुमार ने डांस प्रोग्राम कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सोनम गौतम व नेहा यादव गीत गाकर लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। दहेज प्रथा पर प्रिया राज ने भाषण देकर दहेज पर कटाक्ष किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सूरज कसौधन, विनोद पाण्डेय, लक्ष्मण गुप्ता, दिलीप कुमार, रामगोपाल,रेशमा परवीन, राम प्रसाद,तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद, आभा सिंह,रीना वर्मा,अंशिका उपाध्याय व शोभनाथ उपाध्याय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी बस्ती