गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड मैनेजमेंट, गीडा,गोरखपुर के सभी पात्र स्नातक अंतिम वर्ष छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
छात्र-छात्राओं को संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया ,सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं संस्था निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से टेबलेट वितरण किया गया |
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण करते हुए भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा देखा गया डिजिटल भारत का सपना साकार करने हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया एवं कहा कि योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में तकनीकी शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ एस के पाण्डेय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर,निदेशक फार्मेसी पी डी पांडा,आचार्य डॉ नरेन्द्र सिंह,सभी संकायाध्यक्ष,सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे|
रिपोर्टर-गोरखपुर