नगर बाजार/बस्ती-नगर पुलिस ने पुलिस अधिक्षक बस्ती के आदेश पर एक व्यक्ति के खिलाफ सुलह समझौता के तहत लिए 50हजार रूपये न देने व माँगने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवाभरतपुर निवासी शोभादेवी पत्नी राम तूफानी ने पुलिस अधिक्षक को दिए तहरीर मे आरोप लगाया कि गाँव निवासी सुभाष पुत्र राम दुलारे ने कई लोगों के सामने सुलह समझौता के तहत पचास हजार रूपये लिया था।
जब हमने अपना रूपया वापस माँगा तो वह रूपये देने से मना कर दिए और अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधिक्षक बस्ती ने नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया।
पुलिस ने पीडिता शोभादेवी के तहरीर पर सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती