गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-खजनी तहसील अंतर्गत विकासखंड बेलघाट के होली फ्लेम के एकेडमी पब्लिक स्कूल बेलघाट के बच्चों ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
होली फ्लेम के एकेडमी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न क्लास के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय में पक्ष विपक्ष का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा, वही जज मौके पर मौजूद थे जज कर रहे देवेंद्र प्रताप सिंह और बजरंगबली सिंह मोबाइल डिबेट,नई शिक्षा पर डिबेट प्राइवेटाइजेशन पर डिबेट,पर्यावरण संरक्षण
ग्रुप ए के वाद-विवाद का विषय था 'चाइल्ड शुड वी परमिटिड ट् हैव द हेयरस्टाइल ऑफ देयर च्वाइस', जिसमें स्कूल के छात्र शौर्य ने अपनी शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
ग्रुप बी में विषय था 'हाइयर ग्रेड ए डिप्रेशन अमंग स्टूडेंट्स एंड पेरेंटस' में ज्ञानेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विक्की सिंह ने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा होती है।आवश्यकता है केवल उन्हें मौका देने की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की मुख्यध्यापिका ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धयों से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
डिबेट प्रतियोगिता में पहले स्थान औद्योगीकरण करण कक्षा सातवीं की छात्रा और दूसरे स्थान पर एक कक्षा नौवीं की छात्रा एक देश एक चुनाव स्थान तीसरे स्थान पर मोबाइल प्रतियोगिता के बच्चे रहे
बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में ऐसी प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोढ़जन होना आवश्यक है। उन्होंने अध्यापकगण के सहयोग की सराहना की व सबको बधाई दी।
इस अवसर पर शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विक्की सिंह केपी सिंह,पूर्व जिला महामंत्री रमेश सिहं,मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतवंत सिंह, , शिवाजी चंद कौशिक,डी पी एम सिंह,रामचंद्र शाही, अनूप सिंह,चंदन शुक्ला,शुभम सिंह,अभिषेक के अध्यापक गण शिक्षक तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर