गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त भेज दी गयी है।उनके नींव निर्माण की जिओ टैंगिंग करके दूसरी किश्त की डिमांड भेजें।शासन स्तर से दूसरी किश्त तुरन्त जारी की जायेगी।
सभी आवास प्रभारी यह निश्चित कर लें कि 31 मार्च तक आवास पूरे हो जाएं।लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।उपरोक्त बातें परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कही।
वह बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर सचिव,रोजगार सेवक और पंचायत सहायकों के साथ प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में पिपरौली ब्लॉक जिले में काफी पीछे है।
सभी लाभार्थियों का जॉब कार्ड आधार से लिंक कर लेना है।आवास के नाम पर किसी लाभार्थी से यदि कोई भी पैसे की मांग करता हो तो मेरे वाट्सअप नम्बर पर तुरन्त सूचना दें।
ऐसे ब्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान बीडीओ अभिषांक निगम,एडीओ पंचायत अरविंद सिंह,वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामनवल यादव,अजय जैसवाल,नीरज यादव,गोविन्द कुमार,विजय कुमार,उपेन्द्र सिंह सभी सचिव, टीए और रोजगार सेवक मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर