बस्ती/उत्तर प्रदेश-निदेशक, उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी/जिले की नोडल अधिकारी आईएएस नीना शर्मा ने रुधौली ब्लाक,कान्हा गौशाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी लिया तथा समय से कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
कान्हा गौशाला पहुंचने पर उन्होंने गायों के नियमित देखभाल एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया। एक बछड़े को घायल देखकर उन्होंने तत्काल उसको मरहम पट्टी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने गायों को एवं उनके बछड़ों को गुड़ खिलाया। सीवीओ डॉक्टर अश्वनी तिवारी ने बताया कि इस गौशाला में कुल 136 गोवंश है।
स्थानीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर नियमित रूप से उनके इलाज के लिए गौशाला आते हैं।
उन्होंने सीएचसी रुधौली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक्सरे रूम,पोस्ट नेटल वार्ड तथा लेबर रूम का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दिया तथा निर्देश दिया कि आने वाले मरीजों को अस्पताल की दवाएं उपलब्ध कराई जाए,बाहर की दवा ना लिखी जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ.आरपी मिश्रा ने टीकाकरण, परिवार नियोजन,जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति,एडीएम कमलेश चंद्र, उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत,शैलेश दुबे, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव,सीओ प्रीति खरवार,एमओआईसी डॉ. अशोक चौधरी,सीएचसी के डॉक्टर तथा स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती