गोरखपुर-बेलीपार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो सेवई,महाबीर छपरा,जंगल दीर्घन सिंह, चारपानी,हाटा,चंदौली,भिटहा,कट्यां,आमी ताल,ताल नदौर समेत लगभग सैकड़ो गाँव की हजारों एकड़ फसलों पर छुट्टा आवारा पशुओं का कब्जा हो चुका है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान व तबाह है ।
दिन रात छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे है और ऐसे में किसान अपने फसलों और अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं ।
क्योंकि जहाँ एक तरफ किसान फसलों की सुरक्षा करने में दिन रात लगा है तो वहीं कुछ हमलावर पशुओं व जानवरों के हमले के भी शिकार हो रहे हैं।
सरकार निरन्तर दावा करती रही है कि किसानों के हित मे व उनके फसलों के सुरक्षा को लेकर तमाम इंतेजाम है लेकिन जमीनी हकीकत तो शून्य है।
भारतीय किसान यूनियन(हरपाल गुट) के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द शुक्ल ने सरकार व गोरखपुर जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाकर उचित स्थान पर पहुंचाने की मांग की है ।
जिससे किसान व उनकी फसलों की सुरक्षा हो सके। माँगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
रिपोर्टर-अमर रॉय-गोरखपुर