बस्ती-मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा जाफर के पास अयोध्या से मुंडन संस्कार कराकर परिवार समेत वापस आ रहे वैगनार मे बीती देर रात किसी ट्रक ने टक्कर मार दी और भाग निकला।
जिससे वैगनार मे सवार छ:लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बडेवन टोल प्लाजा पर तैनात ईएमटी मो०गफ्फार व चालक मौके पर पहुँच गये।
जहाँ घायलों का मरहम पट्टी कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा जनपद गोरखपुर निवासी 24वर्षीय शनि शर्मा,60वर्षीय उर्मिला,28वर्षीय अनिल कुमार,38वर्षीय अशोक कुमार,30वर्षीय जयराय व एक छोटा रिचा राय।मुंडन संस्कार मे वैगनार से अयोध्या गये थे।
वहाँ से वह लोग बीती रात बैगनार से वापस आ रहे थे, अभी यह लोग मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम परसा जाफर के पास पहुँचे ही थे कि तभी किसी तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने वाहन मे ठोकर मार दी और भाग निकला,जिससे वाहन मे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बैगनार मे फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना खजौला पुलिस चौकी व मडवानगर टोल प्लाजा पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे टोल प्लाजा पर तैनात ईएमटी मो०गफ्फार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है जबकि बच्चे को मामूली चोटें आई थी जिससे उसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती