बस्ती/उत्तर प्रदेश-आगामी 3,4 एवं5 मार्च को भारत रत्न पं0 अटल बिहारी वाजपेयी प्र्रेक्षागृह में बस्ती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक दिन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेंगी।
उन्होने बताया कि 3 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे रिद्म एकेडमी के कलाकरों द्वारा प्रस्तुति,सायं 6 बजे अमहट घाट पर दीपदान व कुआनों आरती कार्यक्रम,रात्रि 7 बजे बस्ती महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन बस्ती क्लब में सांसद हरीश द्विवेदी,सांसद गोरखपुर रविकिशन तथा आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा किया जायेंगा।
रात्रि 8 बजे फूलों की होली,मयूर नृत्य गु्रप बन्दना द्वारा प्रस्तुति,रात्रि 09 बजे अवध क्षेत्र का फरूवाही नृत्य हरि प्रसाद सिंह द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 9.30 बजे से वालीवुड्स नाइट्स में गोपाल तिवारी की प्रस्तुति होगी।
दिन में तीनो दिन विभागीय गोष्ठी एंव स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती