बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा शांति भंग की आशंका को लेकर 03नफर अभियुक्त
1. सत्येंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 25वर्ष निवास पकड़ी जप्ती थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
2. जिलेदार गौड़ पुत्र जोखू गौड़ यादव निवासी धोषड़े मिश्र थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
3. विनोद वर्मा पुत्र रामधनी वर्मा निवासी धोषड़े मिश्र थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
को अंतर्गत धारा 151/107/116 crpc में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार,उ.नि.जितेन्द्र द्विवेदी,उ.नि. संदीप यादव,हे. का राजेश प्रसाद चौहान,हे.का0 रामसुरेश यादव,का. जीवन सिंह राजपूत,का. रूपेश यादव,का. ऋषभ उपाध्याय थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती