बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन,क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगर मैनेजर यादव के नेतृत्व में मा0 न्यायालय बस्ती द्वारा निर्गत NBW में
1.अंगद पाठक पुत्र रामहरख सा0 पुरैना थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 1915/16 धारा 147/323/504/506 आईपीसी
2.राजू पाठक पुत्र अंगद पाठक सा0 पुरैना थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 1765/16 धारा 323/504/506 आईपीसी
3.विजयपाल सिंह पुत्र महावीर सिंह सा0 अगई भगाड़ थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 244/16 धारा 379 आईपीसी व 4/10 UP PT ACT व मु0नं0 508/15 धारा 4/10 UP PT ACT व 3/28 T ACT
4. रामरुप पुत्र प्रभू सा0 बक्सर थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 10765/22 धारा 138 NI ACT
5.रामअजोर पुत्र बंशू सा0 मरवटिया बाबू थाना नगर जनपद बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 1017/16 धारा 323/504/506 आईपीसी से सम्बन्धित 05 नफर वारण्टी को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी के समय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो व निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया । गिरफ्तारी की सूचना मौके पर वारण्टी के परिजन को दिया गया ।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण-
1.अंगद पाठक पुत्र रामहरख सा0 पुरैना थाना नगर जनपद बस्ती
2.राजू पाठक पुत्र अंगद पाठक सा0 पुरैना थाना नगर जनपद बस्ती
3.विजयपाल सिंह पुत्र महावीर सिंह सा0 अगई भगाड़ थाना नगर जनपद बस्ती
4.श्री रामरुप पुत्र प्रभू सा0 बक्सर थाना नगर जनपद बस्ती
5.रामअजोर पुत्र बंशू सा0 मरवटिया बाबू थाना नगर जनपद बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.थाना प्रभारी नगर श्री मैनेजर यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
2.चौकी प्रभारी फुटहिया उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह थाना नगर जनपद बस्ती
3.उप निरीक्षक श्री श्रवण यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
4.मुख्यआरक्षी महेंद्र यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
5.आरक्षी किशन सिंह थाना नगर जनपद बस्ती।
6.आरक्षी मंजीत यादव थाना नगर जनपद बस्ती
7.आरक्षी संजय यादव थाना नगर जनपद बस्ती।
8.आरक्षी चंद्रशेखर यादव थाना नगर जनपद बस्ती।
9.आरक्षी अभिषेक कुमार थाना नगर जनपद बस्ती।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती