बस्ती/उत्तर प्रदेश-जनपद में कुल 08 मिनी इण्डस्ट्रियल इस्टेट स्थापित किया गया है।
उक्त जानकारी उपायुक्त उदयोग हरेन्द्र प्रताप ने दी हैं। उन्होंने बताया कि भूखण्डो का आवण्टन उद्योग स्थापना हेतु किया गया है।
मिनी औद्योगिक आस्थान रेहारजंगल,परसोहिया रामनगर,पॉऊ,राजाजोतकला,गनेशपुर एवं भदावल में उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भूखण्ड रिक्त होने की दशा में नियमानुसार बोली के आधार पर नीलामी प्रक्रिया द्वारा भूखण्ड आवण्टन हेतु विचार किया जायेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू इकाईयों को भूखण्ड आवण्टन में वरियता प्रदान की जायेगी।
इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती