बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना नगर पुलिस टीम द्वारा लंबे दिनों से फरार चल रहे 10 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय बस्ती भेजा गया
पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय आशीष श्रीवास्तव के आदेश क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन,क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नगर जर्नादन प्रसाद के नेतृत्व में मा0 न्यायालय बस्ती द्वारा निर्गत NBW में वारण्टी को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी के समय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो व निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया । गिरफ्तारी की सूचना मौके पर वारण्टी के परिजन को दिया गया ।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण-
माधवलाल पुत्र बलजोर,हीरालाल पुत्र बलजोर,कुन्नू पुत्र बलजोर,अकबर अली पुत्र अमानउल्लाह,प्रभात सिंह पुत्र तमेसर सिंह,उमाशंकर पुत्र रमेसर,रामजनम पुत्र जगदेव,
पन्नालाल पुत्र परमहंस,मनीष राजभर पुत्र जोखू राजभर, बलजोर पुत्र गणेशी निवासी धौरहरा थाना नगर जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद,चौकी प्रभारी फुटहिया उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह,उपनिरीक्षक मैनेजर यादव, उपनिरीक्षक श्रवण यादव,उपनिरीक्षक शशिशेखर सिंह,
मुख्यआरक्षी मनोज यादव,मुख्यआरक्षी महेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी अंशुल यादव,आरक्षी विवेक सिंह,आरक्षी सुनील चौहान,आरक्षी धनवंत गुप्ता,आरक्षी संत प्रजापति
आरक्षी राम सिंह यादव थाना नगर जनपद बस्ती।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती