बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिले के सभी119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जांच टीम में उप जिलाधिकारी,एक डॉक्टर तथा एक जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने सीडीओ,एडीएम,सीआरओ,डीडीओ, पीडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर सेंटर की जांच कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टीम को एक चेकलिस्ट दी जाएगी,जिसके आधार पर ही अपनी जांच रिपोर्ट देंगे।
टीम यह भी जांच करेगी कि सेंटर के लिए नामित डॉक्टर कितने और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पंजीकृत हैं। इस बिंदु की जांच पोर्टल के माध्यम से भी करने का उन्होंने निर्देश दिया है।
पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार एक डॉक्टर दो से अधिक सेंटर पर पंजीकृत नहीं हो सकता।
जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक में श्रीअन्न महोत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें लोगों को मोटे अनाज कोदो,सावा,मडुआ आदि के महत्त्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया जाएगा।
वर्तमान समय में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। सभी शासन के प्राथमिकता के बिंदु हैं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक इसका संचालन करें तथा लोगों को लाभ दिलाएं।
उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए समाज कल्याण अधिकारी तथा डायट प्राचार्य को प्रत्येक सप्ताह वहां जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि हॉस्टल की व्यवस्थाओं के लिए वहां के अध्यापकों की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाएं। विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई की शिकायतें प्राप्त हुई है।
इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्तमान समय में 490 की क्षमता वाले इस विद्यालय में 361 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। शेष 129 छात्र-छात्राओं के प्रवेश की परीक्षा कराई जा रही है। उसके लिए 286 आवेदन आए हैं।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक खंड में 30 बड़े बकायेदारों की सूची उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि उनसे विद्युत बकाए की वसूली में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि आयुर्वेदिक अस्पताल मूसहा में विद्युत कनेक्शन के लिए बीडीओ गौर क्षेत्र पंचायत निधि से रुपया 1.02 लॉख बिजली विभाग को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने देईसाड- बानपुर मार्ग के चौड़ीकरण के बाद मध्य में आए विद्युत पोल हटाने का भी निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय/आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25 मार्च तक ट्रेजरी में बिल प्रस्तुत करके धन राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें। ऑनलाइन धनराशि भुगतान की व्यवस्था होने के कारण 31 मार्च का इंतजार न करें। शासकीय धन लैप्स होने पर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित महाविद्यालयों की अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्काल जारी कराएं। उन्होंने डिलिया, नगर बाजार सहित पांच स्थानों पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए हॉस्टल, नगर पंचायतों में कल्याण मंडप तथा कान्हा गौशाला, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
बैठक में सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति,सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा,एडीएम कमलेश चंद,उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे,आनंद श्रीनेत,गुलाबचंद, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्र,सिंचाई के राकेश कुमार गौतम,उप निदेशक कृषि अनिल कुमार,डीएस यादव, सावित्री देवी,विभागीय अधिकारी तथा सभी खंड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती