बस्ती/उत्तर प्रदेश-सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को शिकायतों का समय से निस्तारण का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि अविवादित वरासत के मामले अभी भी प्राप्त हो रहे है। इसके निस्तारण में दोषी पाये जाने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।
तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें से 11का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग की 46,पुलिस के 34,विकास विभाग की 38तथा अन्य विभागों की 18 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आशुतोष तिवारी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव,पीडी कमलेश सोनी, एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन,अधिशासी अभियन्ता सिचाई आर.के.गौतम,एसओसी हरीश चन्द,उप कृषि निदेशक अनिल कुमार तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती