बस्ती/उत्तर प्रदेश-राजस्व वादों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए 17 मार्च को राजस्व चौपाल आयोजित की जायेंगी।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि चौपाल में वरासत,धारा-67 तथा धारा-24 सहित अन्य राजस्व संबंधी विवादों का निस्तारण स्थल निरीक्षण करके किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर तहसील के न्यायपंचायत बेकनार,देवरियामाफी तथा कलवारी,हर्रैया तहसील के महुआडाड़, एवं जगदीशपुर,भानपुर तहसील के कोठिला न्यायपंचायत में चौपाल का आयोजन किया जायेंगा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती