बस्ती/उत्तर प्रदेश -नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोटवा मे लगे इण्डस टॉवर मे से अज्ञात चोरों ने 24अदद बैट्री पर हाथ साफ कर फरार हो गये। सुबह जब टेक्ऩीशियन टॉवर पर पहुँचे तब बैटरी चोरी होने की उनको जानकारी हुई। टेक्निशियन के तहरीर पर नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोटवा मे इण्डस मोबाइल टॉवर लगा है। जिस पर मैं टेक्निशियन के पद पर तैनात हूँ।
बीती रात गुझरी नुमा बने शेल्टर से टॉवर मे लगा 24अदद बैटरी अमर राज कंपनी का अज्ञात चोरों ने कंपनी को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से चुरा लिया।सुबह टॉवर पर आने पर हमे इसकी जानकारी हुई।
इस संबंध मे पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि टॉवर पर तैनात टेक्निशियन वीरेन्द्र कुमार सिंह के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती