बस्ती/उत्तर प्रदेश-थानाध्यक्ष कलवारी मय पुलिस टीम के सफल प्रयास से थाना नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 34/2023 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹ 25000 के इनामिया अभियुक्त को गुरूवार को सहारनपुर मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
कृष्ण गोपाल पुत्र रामजनम
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 034/2023, धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट थाना नगर,
मु0अ0स0 253/2022, धारा 379, 411, 413 IPC,
मु0अ0स0 254/2022, धारा 379, 411, 413 IPC थाना नगर जनपद बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव.का0 अखिलेश यादव,का0 अरुण यादव,का0 अवधराज यादव रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती