नगर बाजार/बस्ती,यूपी-नगर पंचायत नगर बाजार में विगत 4 दिनों से चल रहे अंडर आर्म नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया ।
इस टूर्नामेंट में काफी टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिस में प्रतिभाग करते हुए बनकटी ब्लॉक बस्ती की टीम व नगर पंचायत नगर बाजार बिरुपुर की टीमों ने खेली ।
टूर्नामेंट के मैचों में बनकटी ब्लॉक की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया वहीं नगर पंचायत नगर बाजार बिरुउपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए ।
जबकि बनकटी ब्लॉक की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी की वजह से 55 रनो से विजई हुई।
एंपायर मोहम्मद वसीम कुरेशी,आकाश अग्रहरि
इस मौके पर विनोद शुक्ला,दिनेश चौरसिया,पत्रकार शकील खान,पत्रकार अफ़जाल अहमद कुरैशी,खालिक खान,इंजीनियर बदरुद्दोजा,इंदल,विशाल जायसवाल, विशाल कसौधन,रवी कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती