बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना वाल्टरगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-16.02.2023 की रात्रि में थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरैना में स्थित गिट्टी प्लांट से 16 ड्रम तारकोल की चोरी के सम्बन्ध में ।
थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 55/2023 धारा 379/ 411/ 413 IPC व दिनांक- 21/22.02.2023 की रात्रि में थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाऊखोर से 22 ड्रम तारकोल की चोरी के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2023 धारा 379/ 411/ 413 IPC का सफल अनावरण करते हुए तोरकोल चोरी कर बिक्री करने वाले अन्तर्रजनपदीय तारकोल चोर गिरोह के 05 अभियुक्तों
अयोध्या पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम मंगौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0)
रवि पुत्र अचपल निवासी ग्राम गांधी नगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0),
करन पुत्र जैली निवासी ग्राम गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0)
लल्ला पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी (उ0प्र0)
बृजेश कुमार उर्फ वर्मा पुत्र चौहान निवासी ग्राम पूरे फकीर शाह मौजा उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी (उ0प्र0))
चोरी गए 26 ड्रम तारकोल (कीमत लगभग-3,50,000/ तीन लाख पच्चास हज़ार) व एक अदद पिकप (गाड़ी संख्या UP-36-T-5199) के साथ दिनांक 14.03.2023 को समय करीब 01:50 बजे ग्राम मनौरी चौराहा से गिरफ्तार किया गया |
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का तारकोल चोरी करने का एक गिरोह है | हम लोग सड़कों के किनारे प्लांट में रखे तारकोल ड्रमों की चोरी पिकप गाड़ी में पीछे रखे पटरा, बल्ली व सीढ़ीनुमा लकड़ी से करते हैं |
हम लोगों में 2- रवि पुत्र अचपल 3- करन पुत्र जैली 4- लल्ला पुत्र छिद्दा बंद पड़े प्लांटों पर कचरे की सफाई का काम करते समय रेकी करने का काम करते हैं एवं 5- बृजेश कुमार उर्फ वर्मा पुत्र चौहान केजीएम ट्रेडर्स पर मुनीबगिरी का काम करता है।
जोकि हमारे द्वारा चोरी किये गए तारकोल को खरीदता है | हम लोग विभिन्न जगहों से तारकोल ड्रमों की चोरी करके एक जगह इकट्ठा करने के बाद सस्ते दामों पर बेच देते हैं |
हम लोगों ने दिनांक-16/17.02.2023 की रात्री में बांसी रोड पर स्थित ग्राम पुरैना प्लांट से 16 ड्रम तारकोल व दिनांक-21/22.02.2023 की रात्री में गाऊखोर प्लान से 22 ड्रम तारकोल अपनी पीकप (गाड़ी संख्या UP-36-T-5199) से चोरी कर NH-28 के किनारे बंद पड़े प्लांट के बगल में सुनसान स्थान पर बने टिन सेड के निचे आड़ में छुपा कर रखे हैं |
आज हम लोग किसी प्लांट पर रखे तारकोल ड्रमों की चोरी कर अपने पास चोरी कर रखे तारकोल ड्रमों के साथ बेचने की सोच रहे थे की आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती