गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती-2018 में बड़े पैमाने पर आरक्षण का घोटाला हुआ।
भर्ती घोटाले के कारण हजारों की संख्या में अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने से वंचित रह गये। अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन किया लेकिन सरकार ने नज़रअंदाज किया।
अहमद ने कहा कि अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में याचिका दायर की।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने माना की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण का घोटाला हुआ। आरक्षण नियमों का पालन नहीं हुआ। सरकार ने भी माना कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण का घोटाला हुआ।
6800 पिछड़ें और दलित वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करने के लिए सूची बनी। लेकिन नियुक्ति नहीं दी दिया गया है।
रिपोर्टर-सेराज अहमद क़ुरैशी-गोरखपुर