बस्ती/उत्तर प्रदेश-छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया कट के पास सड़क पार कर रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।
बातचीत के दौरान थाना अध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने बताया रविवार सुबह सूचना मिली की बस्ती अयोध्या मार्ग पर जमौलिया कट के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया माफी गांव निवासी 40 वर्षीय ननकऊ पुत्र राम यश की मौत हो गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया की मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती