स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे शनि वर्मा को दबंगों ने मार कर हाथ तोड़ा
कप्तानगंज/बस्ती-बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के अंतर्गत त्रिलोकपुर गांव में जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर गांव की दबंगों ने स्कूल से लौटकर घर आ रहे छात्र शनि वर्मा की रास्ते में पिटाई कर दी ।
आपको बताते चले कि त्रिलोकपुर गांव में निशा वर्मा पत्नी जनार्दन वर्मा का पट्टीदार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है दो दिन पहले पट्टीदारों ने निशा वर्मा पत्नी जार्नादन वर्मा के परिवार को जान से मारने की धमकी दिया था ।
सन्त कबीर इण्टर कालेज पिकौरासानी स्कूल का छात्र है शनि वर्मा
शनि वर्मा पुत्र जार्नादन वर्मा संत कबीर इंटर कॉलेज पिकौरासानी का छात्र है दोपहर में शनि वर्मा सन्त कबीर स्कूल से परीक्षा देकर वापस त्रिलोकपुर आ रहा है ।
गांव के जितेंद्र कुमार व मोनू पुत्रगण जय करन निवासी त्रिलोकपुर ने रास्ते में लाठी डंडा लेकर शनि वर्मा को मारने के लिए छिपे हुए थे शनि वर्मा को अकेला देकर कर तीन दबंग लोगों ने शनि वर्मा पर हमला कर दिया और मारकर शनि वर्मा का हाथ तोड़ दिया ।
घायल शनि वर्मा ने शोर मचाया ग्रामीणों ने शोर सुनकर एकत्रित हुए एवं गामीणों की मदद से शनि वर्मा का जान बच गया और ग्रामीणों को देखकर दबंग फरार हो गये ।
पीड़ित शनि वर्मा की मां निशा वर्मा ने कप्तानगंज थाने में दिया तहरीर
पीड़ित शनि वर्मा की मां निशा वर्मा ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दिया ।
कप्तानगंज पुलिस ने शरीर में चोट के निशान को देख कर पुलिस के साथ मेडिकल कराने के लिए शनि को सीएचसी कप्तानगंज भेज दिया ।
त्रिलोक पुर में छात्र शनि वर्मा के मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज-रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष
इस संबध में थाना प्रभारी कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि त्रिलोक पुर में मार-पीट मामले में मुकदमा दर्ज लिया गया है और मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती