बस्ती/उत्तर प्रदेश-आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य संस्थानों पर छापेमारी कर नमूने लिए गये,जिसको जॉच के लिए लैब भेंजा जायेंगा।
उक्त जानकारी सीआरओ नीता यादव ने दी है।
उन्होने बताया कि हर्रैया बाजार में जगदीश स्वीट्स हाउस से खोआ,बर्फी, छेना मिठाई,हनुमान स्वीट्स से पेड़ा,छेना मिठाई,अंकित किराना स्टोर से पापड़,बेसन तथा गोपाल किराना स्टोर से रिफाइंड,सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया।
उन्होने बताया कि भानुपर मेंं श्रीबाला जी स्वीट्स से खोआ,मिल्ककेक,राजेन्द्र स्वीट्स से खोआ,अंजनी स्वीट्स से पेड़ा एवं मिल्ककेक के सैम्पल लिए गये।
उन्होने बताया कि छावनी बाजार में सरसों का तेल, पापड़,नमकीन,बेसन तथा दुबौलिया से बेसन का नमूना लिया गया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती