बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती पुलिस अधीक्षक चौधरी के कुशल निर्देशन अपर पुलिस निरीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण एवं सीओ रुधौली प्रीति खरवार के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों खिलाफ चल रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा अरविन्द कुमार शाही एवं स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर त्रिपाठी और उनके टीम के द्वारा जाली नोट के नाम पर धंधा करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया |
पुलिस ने अभियुक्त पवन पांडे पुत्र सरजू पांडे निवासी घटरमहा थाना कोतवाली खलीलाबाद,भुवन चंद्र चौधरी पुत्र जगराम चौधरी निवासी ग्राम खंता ससना,मुंडेरवा बस्ती तथा अशोक कुमार मोरया पुत्र मोर्य निवासी बुध बाजार जलालपुर थाना खराड़ी जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर उनके पास से दो कूट रचित आधार कार्ड, एक कट्टा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन एक जोड़ी होम वर्दी होमगार्ड की बेल्ट सहित,एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल,5400 रूपये,तीन एटीएम कार्ड एक पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती