बस्ती/उत्तर प्रदेश-कलवारी बस्ती विद्युत कर्मियो के हड़ताल पर जाने के कारण उप केन्द्र कलवारी के तहत सभी फीडरो से आपूर्ति ठप्प है।
शुक्रवार को पंहुचे सीडीओ डा0 राजेश प्रजापति को बताया गया कि आपूर्ति बहाल करने में जगह जगह फाल्ट के कारण समस्या आ रहा है।
कुछ लोगो ने कहा कि जेई की मिली भगत से संविदा लाइनमैन द्वारा तार काट दिया गया है।
उससे संबन्धित बीडीओ भी दिखाया गया।
सीडीओ ने कृष्ण गोपाल अवर अभियंता प्रांतीय खण्ड जो नोडल मजिस्ट्रेट है को मुकदमा लिखाने के लिए निर्देश दिया।
अवर अभियंता के तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 82/2023 धारा 353 व 506 आईपीसी के तहत प्रिंस कुमार,शिलेन्द्र कुमार,संविदा कर्मी लाईन मैन कृष्ण कुमार कलवारी द्वितीय.,राजेन्द्र कुमार कलवारी प्रथम लाईनमैन कलवारी प्रथम व अन्य चार पांच संविदा कर्मी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती