लालगंज थाना क्षेत्र के खरवनिया गाँव निवासी ओमप्रकाश चौधरी टहलने के लिए गाँव से बाहर निकले थे तभी अचानक उन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया।
उसके बाद बगल के ही गाँव घूकसा मे पहुंचकर बालाजी चौधरी,संजय प्रजापति,उर्मिला देवी को घायल कर दिया।
वहाँ से भागकर भगवत पट्टी गाँव पहुचे सुअर ने शिवशरन चौधरी,रामदास गुप्ता को घायल कर दिया।
इसके बाद खैराटी गाँव मे सरिता तथा कबरा खास मे दयाराम यादव पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती