नगर बाजार/बस्ती-नगर पुलिस ने पीडित के तहरीर पर दो नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मार पीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगईभगाड निवासी श्रवण कुमार सिंह ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि मैं जिला मुख्यालय बस्ती से काम निपटाकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था।
अभी मैं नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसरौत के पास स्थित वनस्पति माता मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी थाना क्षेत्र के नेउरीगाढा कुसरौत निवासी अंगद,बुद्धराम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहाँ पहले से ही मौजूद थे।
उन्होंने अपशब्द कहते हुए मोटरसाइकिल रोकवा लिया और जमकर पीटा जिससे हमे काफी चोटें आयी है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती