बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चौरवा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक कार लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चौरवा निवासी हकीकुल्लाह (65) साइकिल लेकर किसी कार्य से निकले थे। मूड़घाट से साइकिल लेकर वापस लौट रहे थे, अभी वे घर से कुछ दूर पहले चौरवा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार आ रही एक कार ने साइकिल में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वे साइकिल समेत उछलकर दूर जा गिरे।
रास्ते में तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टर ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
परिजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। मृत्यु की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की।
वाल्टरगंज पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पुत्र अतिउल्लाह की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती