
जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं उपस्थित लोगों ने इस बात की सूचना मड़वा नगर टोल प्लाजा पर दी ।
ड्यूटी में तैनात EMT मोहम्मद गफ्फार एवं पायलट सतीश कुमार ने NHAI के एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंच गए और घायल युवक महावीर निवासी खादर जिला अमरोहा का रहने वाला 25 वर्षीय घायल युवक को एंबुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया।
ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि हालत अभी सामान्य है दवा इलाज के बाद घायल युवक जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को पुणे चालू करवाया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती