विश्वम्भर चौधरी अध्यक्ष एवं चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री चुने गए।
बस्ती/उत्तर प्रदेश-पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन बस्ती शाखा की एक विशेष बैठक ब्राह्मण महासभा बिल्डिंग के समीप विश्वम्भर चौधरी पूर्व स्टेशन अधीक्षक के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।संयोजक मुन्ना पाण्डे ने एसोसिएशन की महत्ता
बताते हुए कहा कि पेंशनर्स एकता समय की मांग है। केन्द्रीय पदाधिकारी मुन्नी लाल गुप्ता,अशोक कु.सिंह, भानुप्रकाश नारायण,अध्यक्ष खलीलाबाद शाखा राम कमल,प्रचार मंत्री गोण्डा शाखा जे पी द्विवेदी ने तमाम नियमो के बारे मे जानकारी दी तथा कहा कि यह सब बुलेटिन,व्हाट्सएप,बैठक आदि से भी मिलता है ।
केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने पदाधिकारी का चुनाव कराया।जिसमे मुन्ना पाण्डेय संरक्षक,विश्वम्भर चौधरी अध्यक्ष,कार्य अध्यक्ष गिरीश चौधरी,सी पी पाण्डेय उपाध्यक्ष,शाखा मंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा संगठन मंत्री पारस नाथ चौधरी सर्वसम्मत से चुने गए।
बैठक मे खलीलाबाद से राम दास,गोण्डा से मोहम्मद अली एवं रमा शंकर पाण्डे तथा बस्ती के दीना नाथ,ओ. पी त्रिपाठी,राम शंकर लाल,अब्दुल हफीज,जगमुर्ति प्रसाद,विश्वनाथ प्रसादशुक्ल,राम बर्न सिंह,मेवा लाल चौधरी,प्रह्लाद,जय प्रकाश, सुरेश,श्रीराम,जानकी प्रसाद,हरिहर,संतराम चौधरी,राम बहाल शर्मा,बहादुर, राम प्रताप चौधरी,राधेश्याम,ब्रज किशोर गुप्ता,राजाराम, मायाजाल त्रिपाठी,पारस नाथ आदि मुख्य थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना पाण्डेय ने किया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती