बस्ती/उत्तर प्रदेश-नगर पंचायत नगर बाजार के ग्राम खुटहन मे चल रहे दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मे पहले दिन पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
पहला मुकाबला लकी थापा नेपाल व मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच हुआ जिसमे लकी थापा विजयी रहे।
दूसरा मुकाबला भूपेन्द्र फिरोजाबाद व मंसूक हरिद्वार के बीच हुआ जिसमे मंसूक विजयी रहे।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मोनीश बाबा उर्फ फकीर पहलवान हरिद्वार ने लखीमपुर के पहलवान राणा शाखा को दो मिनट मे चित कर दिया।
उत्तराखण्ड के पहलवान राजा कुरैशी ने बोल्टा पहलवान से हुए रोचक मुकाबले मे राजा कुरैशी ने जीत हासिल किया।
मौसम अली पहलवान पंजाब ने लगातार दो कुश्ती लडकर मुजफ्फरनगर के पहलवान बललाल देव व मुजफ्फरपुर नगर के ही टाइगर को हरा दिया।
जनता की माँग पर हिमाचल प्रदेश के मशहूर पहलवान बाबा लाडी ने लखीमपुर के पहलवान भवानी को आसमान दिखा दिया।
अयोध्या के बजरंगी पहलवान ने गोरखपुर के राहुल को पटखनी दी।
इसी तरह,पीलीभीत के बबुआ व दिल्ली के नितिन के बीच हुआ जिसमे नितिन ने जीत दर्ज की,महिला पहलवान की कुश्ती मे हुए मुकाबले मे रिंकी बनारस ने दिल्ली के प्रियंका को पटखनी दी।
इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक बाबा मनीराम दास,प्रदीप गौतम,मनोज यादव,विनोद,थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद,उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह,ओम सिंह,सतीश निराला आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती