बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनहटी बुजुर्ग में हुये फायरिंग के सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2023 धारा 307/504 भा0द0स0 व 30 आर्म्स ऐक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजमणि चौधरी पुत्र शिवदास चौधरी निवासी बरदहीया बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
घटना ग्राम सोनहटी बुजुर्ग थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती में सद्दाम हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन निवासी सोनहटी बुजुर्ग थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती तथा राजमणि चौधरी पुत्र शिवदास निवासी बरदहिया बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती में गाड़ी को पास देने को लेकर कहासुनी के दौरान राजमणि चौधरी पुत्र शिवदास चौधरी द्वारा अपने लाईसेंसी पिस्टल से सद्दाम हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन पर फायर कर दिया गया था।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती