बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषनाथ मणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष छावनी बस्ती दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में व विक्रमजोत चौकी इंचार्ज राजीव सिंह के देखरेख में विक्रमजोत पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग गठित की गई ।
जिसमें विक्रमजोत पुलिस चौकी के समस्त गांव के संभ्रांत व्यक्ति व ग्राम प्रधान कोटेदार को विक्रमजोत चौकी पर बुलाया गया
थानाध्यक्ष के द्वारा आगामी होली के त्यौहार में जो भी समस्या होती है जैसे होलिका दहन मैं नए उम्र के समय से पहले होलिका जला देते हैं तथा आग के साथ खिलवाड़ करते हैं इन सब बातों को थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की आप लोग समय से होलिका दहन करवाएंगे।
होलिका दहन के बाद वहां से सभी व्यक्तियों के चले जाने के बाद ही आप लोग अपने घर जाएंगे।
थानाध्यक्ष के द्वारा सभी संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधान और कोटेदार को यह भी बताया गया कि होली के दिन कपड़ा फाड़ने का रिवाज चला है आप लोग आज ही शाम को अपने अपने गांव में मीटिंग करके बताएंगे कि किसी का भी कपड़ा ना कोई फाड़े और जिसको रंग लगवाने की इच्छा हो उसी को रंग लगाया जाए ।
जिसकी इच्छा ना हो उसे गुलाल व अबीर का टीका लगाया जाए यह होली का त्यौहार ऐसा है कि इसमें सभी समुदाय के लोग सम्मिलित होते हैं और और एक दूसरे के गले मिलते हैं तथा अपने से बड़ों का आदर भाव के साथ पैर छूते हैं।
तदोपरांत थाना अध्यक्ष के द्वारा सभी संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधान व कोटेदार को बताया गया कि होली के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो मुझे और चौकी इंचार्ज साहब को तुरंत अवगत कराएं जिससे मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया जा सके।
तथा बताया गया कि इस्लाम धर्म में माह-ए-शाबान बहुत मुबारक महीना माना जाता है। यह दीन-ए-इस्लाम का आठवां महीना होता है।कहा जाता है कि शब-ए-बारात में इबादत करने वाले लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
इसलिए लोग शब-ए-बारात में लोग रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।
थाना छावनी आपकी सेवा में सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती