बस्ती-उत्तर प्रदेश-नगर थाना क्षेत्र के बस्ती कलवारी मार्ग पर स्थित खुटहन के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल के टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सोनगंवा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, अंकित सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह व गोलू सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी कछिया थाना गौर जनपद बस्ती एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलवारी के तरफ से बस्ती के तरफ जा रहे थे।
अभी यह लोग नगर थाना क्षेत्र के बस्ती कलवारी मार्ग पर स्थित खुटहन के पास पहुँचे ही थे कि तभी डिवाइटर के पास एक बोलेरो चालक वाहन को मोड रहा था।
इसी बीच तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बोलेरो से टकरा कर गिर गयी।
जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौका पाकर वाहन चालक भाग निकला।
इसी बीच मौका पाकर बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती