गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यालय पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर किया गया।
सीहापार हाल्ट से पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस,स्वामी विवेकानंद,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,लाल बहादुर शास्त्री तथा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया नवागत जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करूंगा ।
मेरे लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधकर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा।
नवागत जिलाध्यक्ष ने सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव,सहकारिता चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है।
पिछड़ों और दलितों के साथ भाजपा का व्यवहार हमेशा सौतेला रहा है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो हक और सम्मान दिया था। भाजपा सरकार उसको छीनकर पिछड़ों दलितों की आने वाली पीढ़ियों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र कर रही है सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पिछड़ों दलितों का वोट तो लेती है लेकिन हक और सम्मान नहीं देना चाहती है।
सपा सभी को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए जातिगत जनगणना की मांग करती आ रही है लेकिन भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती ।
इस दौरान प्रमुख रुप से कृष्ण कुमार त्रिपाठी,जगदीश यादव,डॉ मोहसिन खान,अवधेश यादव,प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी,राम भुआल निषाद,विजय बहादुर यादव,जफर अमीन डक्कू,जियाउल इस्लाम,अमरेंद्र निषाद,मनुरोजन यादव,अखिलेश यादव,साधु यादव, रुपावती,बेलदार,राम दरस विद्यार्थी,मिर्जा कादिर बेग, जयप्रकाश यादव,कबीर आलम,हाजी शकील अंसारी, मुन्नी लाल यादव,संजय पहलवान,सिंहासन यादव, दूधनाथ मौर्य,सत्येंद्र गुप्ता,मैंना भाई,संजय यादव,हरेन्द्र यादव,श्यामदेव निषाद,बीएल साहनी,अंगद यादव,रवि यादव,शिव दुबे,नन्हे यादव,आफताब अहमद,अमरजीत यादव,अमित सिंह सैंथवार,नीरज शाही,अरविंद शुक्ला, रामनाथ यादव,राजेंद्र यादव,नरसिंह यादव,गिरीश यादव, बिंदा देव, सुशीला भारती,उर्मिला देवी,दुईजा देवी,अशोक चौधरी,जितेंद्र यादव,शैलेंद्र यादव,राम अजोर मौर्य, जयराम यादव,राम जतन यादव,राहुल गुप्ता,राहुल यादव, मदन यादव,इम्तियाज अहमद,शिव शंकर गौड़,गविश दुबे,अनूप यादव विश्वनाथ विश्वकर्मा धनंजय सिंह सैंथवार गोली यादव जावेद खान विनोद यादव भूपेंद्र यादव अमित शर्मा अनवार आलम बृजनाथ मौर्य रामअवतार विश्वकर्मा मनोज कुमार कमलेश कुमार निखिलेश यादव जेडी यादव प्रवीण यादव मनोज पांडे बेगम अख्तर जहां रूबी खातून ज्योति यादव बेबी मौर्य चंचला निषाद महिमा गौतम सविता राय गीता साहनी रीता राव अजय यादव सिराजुद्दीन रहमानी पप्पू यादव विनोद विश्वकर्मा आफताब निजामी सलमान दानिश राजू कुरैशी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-सेराज अहमद कुरैशी-गोरखपुर