बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्तगण संतोष निषाद पुत्र बेचन निषाद साकिन बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष,आरिफ उर्फ लालबाबू पुत्र स्वर्गीय बकरीदन साकिन बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र लगभग 20 वर्ष को चोरी योजना बनाते समय ग्राम बानपुर स्थित श्री गोगर के खेत मे बने मड़हा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो क्रमशःसंतोष उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा,01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद पेचकस व नकद 1320/-संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 43/2023 धारा 457,380 भादवि थाना लालगंज व अभियुक्त आरिफ उर्फ लालबाबू के कब्जे से एक अदद तलवार,एक अदद पिलास व रुपये 1150/- नगद संबंधित मु. अ. स. 43/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना लालगंज बस्ती का बरामद हुआ। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 105/2023 धारा 401 भादवि व 3/25, 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1- संतोष निषाद पुत्र बेचन निषाद साकिन बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
2- आरिफ उर्फ लालबाबू पुत्र स्वर्गीय बकरीदन साकिन बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद देशी तमंचा,01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
2-एक अदद पेचकस ।
3-एक अदद तलवार,एक अदद पिलास ।
4- रुपये 2470/- नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 महेंद्र कुमार, थाना लालगज जनपद बस्ती।
2- हे0का0राम मिलान, हे0का0रमेश यादव, हे.0का0 वीरेंद्र गोविंद राव, का0 धर्मेंद्र कुमार थाना लालगंज जनपद बस्ती।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती