बस्ती/उत्तर प्रदेश-क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष नगर द्वारा अपने टीम के साथ लोगों के बीच होली का त्योहार मनाया और मिठाई एवं रंग गुलाल वितरित किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत थाना नगर अंतर्गत कस्बा नगर में लोगों के साथ होली का त्योहार मनाया गया एवं बच्चों को गुलाल एवं मिठाई वितरित गया।
छोटे-छोटे बच्चो को मिठाई खिलाकर पिचकारी,रंग, गुलाल वितरण किया गया।
कहा कि बैर भाव भुलाकर सबको प्रेम पूर्वक गले लगाने का त्यौहार है होली।
रंग हमारे जीवन में उमंग भरते हैं।
इसलिए शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली की मिठाईयों के साथ सबके जीवन में मिठास आये।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती