बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा ग्राम रघुनाथपुर में स्थित पंचशील व डा0 भीम राव अम्बेडकर के झण्डा को गांव के ही मनबढ़ व्यक्तियों द्वारा जला देने के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0- 89/2023 धारा 295,427,505(2) IPC पंजीकृत कर अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रविकुमार पुत्र पिंगल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,उम्र19वर्ष, आरवेश पुत्र गौरी दत्त निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,उम्र करीब 20 वर्ष है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती