बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशांक शेखर राय एवं स्वाट टीम बस्ती द्वारा बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के सामान के साथ जिसकी अनुमानित कीमत7 लाख 60 हजार है के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने वाले अभियुक्त गण साजिद उर्फ गोली पुत्र कलामुद्दीन निवासी कंचन टोला गांधीनगर थाना कोतवाली बस्ती,शहजाद उर्फ जादू पुत्र मोहम्मद शहीद कंचन टोला थाना कोतवाली बस्ती, तथा महमूद आलम उर्फ गुड्डू पुत्र हयातुल्लाह निवासी हनुमानगढ़ी पात्र कहिया थाना कोतवाली बस्ती को चोरी के सामान रुपए, जेवर,चोरी में काम आने वाले औजार,चोरी के सामानों को बेचकर खरीदा गया एक टेंपो बरामद किया।
अभियुक्तों के ऊपर थाना क्षेत्र में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।
अभियुक्त साजिद ने बताया कि पहले हम लोग घरों की रेकी करते हैं और उसके बाद समय देखकर उन घरों में चोरी करते हैं।
रिपोर्टर/अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती