बस्ती/उत्तर प्रदेश-मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दो दिवसीय कला उत्सव कार्यक्रम प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कला उत्सव के अंतर्गत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डायट प्रांगण में शिक्षकों व डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण लक्ष्य,पर्यावरण संरक्षण,लोक कला आदि से सम्बंधित भित्ति चित्रण एवं रंगोली से सजे कला उत्सव कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि इतना अच्छा आयोजन करने के लिए आप सब साधुवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि माता बच्चे की पहली शिक्षिका होती है और आप सब उन बच्चों की बुनियाद बनायेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने कहा कि कला उत्सव एक बार में समाप्त होने वाला कार्यक्रम नहीं है जबकि यह कलात्मक अनुभव पहचानने एवं अभ्यास करने का प्रथम चरण है।
बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान सर्वदा ऊंचा रहता है क्योंकि हम अगर किसी के सामने नतमस्तक होते हैं तो वह हमारा गुरु ही होता है।
कार्यक्रम के आयोजक डायट प्राचार्य जीतेंद्र गोंड ने बताया की दो दिवसीय कला उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कला की अनेक विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें संगीत,नृत्य,दृश्य कला,पेंटिंग,खिलौने से संबंधित गतिविधियां प्रमुख हैं।
कार्यक्रम के नोडल और कला प्रवक्ता डॉ गोविंद ने बताया कि पढ़ाई के साथ कला संगीत इत्यादि में रुचि लेने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व छात्र- छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत एवं कला विविधता के प्रति जागरूकता एवं व्यवसायिक कौशल के प्रोत्साहन हेतु जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह,बेगम खैर की प्रिंसिपल मुस्लिमा खातून,डॉ सूरज सिंह,हरिराम बंसल आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर आयोजक मंडल की प्रशंसा किया।
इस दौरान संदीप कुमार,कल्याण पाण्डेय,अलीउद्दीन, वर्षा पटेल,वन्दना चौधरी,अमन सेन,शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ मृत्युंजय,डॉ रविनाथ,इमरान खान,डॉ रिचा शुक्ला, सरिता चौधरी,कुलदीप चौधरी,शशि वरुण,नाजिया परवीन,मंजू,प्रीति भारती,रमेश विश्वकर्मा,चंद्र प्रकाश चौधरी,रवीश कुमार मिश्र,अमित कुमार सिंह,राजपति, मारुत नंदन,चंद्रशेखर,श्रुति त्रिपाठी,संध्या त्रिपाठी,सुरभि ओझा,अनिल कुमार गुप्ता,अमर सिंह,शिवम सिंह, मदनेश गुप्ता,हरिओम यादव,अविनाश वर्मा,अमरदीप, रामप्रकाश प्रजापति,सुरेश सोनकर,विवेक सिंह, अखिलेश यादव,श्वेता गुप्ता,शिल्पा सिंह,काजल श्रीवास्तव,वर्षा श्रीवास्तव,प्रिया पाण्डेय,मीना मौर्या, रूपम शर्मा, निशा देवी,श्रद्धा पाठक,दीक्षा चौधरी,प्राची नाग आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती