बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के सफल निर्देशन में थाना प्रभारी रुधौली संजय कुमार एवं स्वाट टीम ने सरसों के खेत में महिला की गला काटकर हत्या कर देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अभियुक्त अजय कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामसुंदर यादव निवासी ग्राम सिमरा थाना रुधौली बस्ती को आज सुबह लगभग 7:00 बजे थाना रुधौली के भीटा राम सेन के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मृतका का पट्टीदार है।
वह अपना खेत देखने गया हुआ था ।उसको देखते ही मृतका ने उसको ताना मारना चालू किया उसके द्वारा विरोध करने पर गाली देना चालू कर दिया और एक ईट का टुकड़ा उठा कर मारा जो सरसों के झाड़ी में फंस गया ।
मुझे काफी गुस्सा आया मैं उसी ईट के टुकड़े को उठाकर उसकी तरफ दौड़ा उसके सर पर मारा जिससे वह गिर गई ।
उसने उठने की कोशिश तो मैंने उसी के हसिये उसका गला रेत दिया था
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती