बस्ती-उत्तर प्रदेश-बस्ती पुलिस अधीक्षक के अपराधियों के खिलाफ चल रहे आदेश के अंतर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा सीओ ह्ररैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरैया दुर्गेश पांडे ने टीम के साथ नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी के अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
गौरतलब है कि 6 मार्च को उक्त नाबालिग दलित किशोरी जो थाना छावनी रहने वाली है दोपहर में खेत की तरफ गई थी |
वहीं पर वीरू सिंह पुत्र राम अवध सिंह निवासी धौरहरा थाना छावनी बस्ती ने उसके साथ छेड़खानी की,बालिका द्वारा शोर मचाने पर बीरू सिंह वहां से भाग गया|
बालिका के परिवार वालों ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी |
जिसमें छेड़खानी,पक्सो एक्ट,एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया |
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी हह्ररैया शेषमणि उपाध्याय के द्वारा की जा रही है |
क्षेत्राधिकारी द्वारा गठित टीम ने घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती