बस्ती/उत्तर प्रदेश-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा गौतम मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग मे दो भैंस व एक बछड़ा झुलस गये।
पशुओं को बचाने के चक्कर मे एक व्यक्ति भी झुलस गया।
घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर मौके पर नगर पुलिस भी पहुँच गयी।
घायल को ग्राम प्रधान के निजी वाहन से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा गौतम निवासी राधेश्याम यादव अपने मकान के पीछे पशुओं को रखने के लिए छप्पर रखे थे।
दोपहर बाद अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से छप्पर मे आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जिससे छप्पर मे बंधी दो भैंस व बछड़ा झुलस गये। पशुओ को बचाने के चक्कर मे राधेश्याम यादव भी झुलस गये।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि घायल को ग्राम प्रधान के निजी वाहन से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया गया है।
जहाँ उनका उपचार चल रहा है।पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी बहादुरपुर राजेश वर्मा को सूचना दे दी गयी है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती