उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिन्होंने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है,वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भर सकते हैं,इसकी अंतिम तिथि 17 मार्च है।
इसके अलावा मतदाता सूची में नाम संशोधन या हटाने के लिए भी फार्म भर सकते हैं।
इसका निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा।
23 से 31 मार्च तक पूरक सूची की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अप्रैल को किया जाएगा।
उन्होंने नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया है कि समय अंतर्गत फार्म भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती