बस्ती/उत्तर प्रदेश-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की सर्वदलीय बैठक श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के वहिष्कार का सामूहिक निर्णय लिया गया। संघर्ष को प्रभावी बनाने के लिए जिला समन्वय समिति का गठन किया गया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडे सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है, जिससे किसी भी दशा में वर्दास्त नही किया जायेगा। पुरानी पेंशन योजना की बहाली को आरोप आर पार का संघर्ष किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की सर्वदलीय बैठक संपन्न
संघर्ष को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अन्य संगठनों से भी सहयोग मांगा जायेगा।
एनपीएस धारक शिक्षको के प्रान खातों में पूर्ण राशि (राज्यांश सहित) दर्शाई जाए।
अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण हो और रोके गए वेतन को तत्काल निर्गत किया एवं।
वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7(4) के संशोधन को वापस लिया जाए तथा पूर्व में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार उनकी सेवा नियमावली एवं मानदेय घोषित किया जाए।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं एवं मूल्यांकन सहित सभी दरों को सीबीएसई के बराबर किया जाए एवं वर्ष 2018 से अब तक के सभी अवशेषों को शीघ्र भुगतान किया जाए।
बैठक में शिक्षकों के बकाया परिश्रमिक व वेतन अवशेष के भुगतान की मांग की गयी।
बैठक में एनपीएस को अपडेट करने,सेवानिर्वर्त्त शिक्षकों का पेंशन जीपीएफ के पत्रावली का प्रस्तुत करने की मांग की गयी।
मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि इण्टरमीडिएट अधिनियम की धारा 21 छ के अनुपालन में आमेलित विषय विशेषज्ञों हेतु मार्गदर्शी सिद्वान्त जारी कराते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनपीएस की अधिसूचना 28 मार्च 2005 को जारी की गयी थी अतः केन्द्र के निर्णय के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार भी 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापनों द्वारा नियुक्त शिक्षक / कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर ओपीएस का लाभ दें।
इस दौरान मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह,मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी,प्रवीण कुमार गुप्ता ,आदित्य प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह,गिरिजेश कुमार श्रीवासत्व,राजित राम वर्मा,डा.वीरेंद्र सिंह,डा.सुरेन्द्र चौधरी,आनंद प्रकाश पाण्डेय,आनंद सिंह,करुणाकर सिंह,अच्छे लाल,छेदी मौर्य, फागु लाल गुप्ता,गणेश मौर्य,अरुण सिंह,अजय पांडेय,सुरेंद्र मणि मिश्रा,विकास सिंह,रामेन्द्र पांडेय, जितेंद्र शाही,इंद्र बहादुर,रमेश चंद्र गुप्ता,सतीश रंजन सिंह,अरुण त्रिपाठी,राम नरोत्तम चौधरी,दिनेश कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती