
आप को बता दे कि नगर थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया अभियुक्त शेख मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम कोटवा थाना नगर बस्ती सुदर्शन सोसायटी शिव टेकड़ी वर्षा नगर बिखरौली पश्चिम मुंबई में रहता है को नगर क्षेत्र के अंतर्गत कि हम भी धर्म कांटा गोटवा बाजार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पर भेज दिया गया |
अभियुक्त के पास से एक भारत एलपीजी गैस सिलेंडर,एक विवो मोबाइल,एक चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती