नगर थाना के ग्राम खजुरिया श्रीनेत निवासी ज्ञानमती पत्नी गंगाराम ने नगर पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया है कि पति गंगाराम यादव आए दिन हमे वा बच्चो को अपशब्द कहते हुए मारते पीटते है।
पर्ताडित कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पुलिस ने ज्ञानमती के तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती