बस्ती/उत्तर प्रदेश-बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत गबन के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को आज वाल्टरगंज पुलिस ने ब्लॉक रोड मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजन चौधरी पुत्र स्वर्गीय राम बचन चौधरी बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट स्थित बडार गांव का निवासी है,तथा कुशीनगर जनपद के हाटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव का स्थाई निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त गबन के मामले में फरार चल रहा था अभियुक्त के खिलाफ वाल्टरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव,कांस्टेबल रवि शंकर गौड़ तथा अनिल कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती